दतिया में चंबल रेंज के डीआईजी सुनील कुमार जैन बुधवार को जिला स्तरीय वार्षिक समीक्षा बैठक के लिए दतिया पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उन्होंने पिछले तीन वर्षों में जिले में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की।
.
थाना स्तर पर अपराधों की पेंडेंसी, जघन्य अपराधों की जांच, न्यायालयीन चालान, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और फरार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।
डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिला एवं नाबालिग बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई हो, लंबित प्रकरणों का जल्द और गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाए, एनडीपीएस एक्ट सहित चिन्हित अपराधों की नियमित समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।
उन्होंने पुलिस की पैदल गश्त, शाम का निरीक्षण और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला अभियोजन अधिकारी रमेश चंद्र चतुर्वेदी ने अभियोजन प्रक्रियाओं को प्रभावी बनाने के लिए थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, जिले के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। निर्धारित समीक्षा के बाद डीआईजी जैन ने थाना प्रभारियों के साथ अलग से चर्चा की और शहरवासियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लोगों ने प्रमुख मुद्दा बताया। ऑटो संचालकों ने व्यवस्थित ऑटो स्टैंड की मांग रखी।
डीआईजी ने कहा कि सभी सुझावों का गंभीरता से विश्लेषण किया जाएगा और जरूरत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीआईजी कोतवाली थाने भी पहुंचे, जहां गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि दतिया शहर की जनसंख्या और व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, जिसके साथ अपराधों की प्रकृति भी बदल रही है और नए प्रकार के अपराध, विशेषकर साइबर क्राइम, सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को नए अपराधों से बचाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है और पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से नागरिकों से सीधे जुड़ने की पहल कर रही है।