भोपाल में IAS सर्विस मीट 19 दिसंबर से होगी शुरू: तीन दिन तक चलेगी, अपनी कला-कौशल का हुनर दिखाएंगे फील्ड अफसर – Bhopal News

भोपाल में IAS सर्विस मीट 19 दिसंबर से होगी शुरू:  तीन दिन तक चलेगी, अपनी कला-कौशल का हुनर दिखाएंगे फील्ड अफसर – Bhopal News


तस्वीर- आईएएस सर्विस मीट 2024 की है।

नियम-कायदों और ई-ऑफिस सिस्टम पर कामकाज के बीच एमपी कैडर के आईएएस अफसरों का जमावड़ा 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भोपाल में रहेगा। जिलों में पदस्थ सहायक कलेक्टर, कलेक्टर, संभागायुक्त से लेकर प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव तक सभी अधिकारी इन तीन दिनों में एक साथ

.

इसको लेकर मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने आईएएस सर्विस मीट 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एमपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने 2025 की आईएएस सर्विस मीट 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने की पुष्टि की है। श्रीवास्तव ने हर साल की तरह इस बार भी टीमों के गठन और तीन दिनों तक चलने वाले आयोजनों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

सीएम करेंगे सर्विस मीट का शुभारंभ

सर्विस मीट का शुभारंभ, पहले की तरह, इस बार भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रशासन अकादमी से होगा। इसके बाद अरेरा क्लब में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बोट क्लब में बोटिंग रेस भी होगी। शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाटक, फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियाँ और रैम्प वॉक का आयोजन शामिल रहेगा।

फील्ड अफसर तीन दिन रहेंगे भोपाल में

आईएएस सर्विस मीट के दौरान अधिकांश जिलों के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम, सहायक कलेक्टर, अपर आयुक्त, संभागायुक्त सहित फील्ड में पदस्थ सभी अधिकारी भोपाल में रहेंगे और अपने परिवार के साथ इस मीट में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

अफसरों की फैमिली संग मस्ती:भोपाल में नाव चलाई, डीजे नाइट में थिरके, कुकिंग कॉम्पीटिशन में लिया भाग

भोपाल में आईएएस सर्विस मीट पर अफसर पत्नी और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती करते दिखे। सुबह बोट क्लब पर हुई रेस में उन्होंने परिवार के साथ नाव चलाई। इसके बाद जुंबा डांस करते हुए थिरके भी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link