मोक्षदा एकादशी 2025: इस दिन करें दीपक के 4 चमत्कारी उपाय, आर्थिक, मानसिक सारे संकट हो जाएंगे दूर

मोक्षदा एकादशी 2025: इस दिन करें दीपक के 4 चमत्कारी उपाय, आर्थिक, मानसिक सारे संकट हो जाएंगे दूर


Mokshada Ekadashi Date: हिंदू धर्म में एकादशी का अत्यंत पवित्र स्थान माना गया है. वर्ष में 24 एकादशियां आती हैं. मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से जीवन में शुभता बढ़ती है. पाप क्षय होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती हैं. अब मार्गशीर्ष मास की वह पावन तिथि आ रही है, जिसका हर भक्त इंतजार करता है. मोक्षदा एकादशी, यह एकादशी केवल व्रत का दिन नहीं, बल्कि मोक्ष, सौभाग्य और समृद्धि का द्वार मानी गई है.

शास्त्रों में बताया गया है कि मोक्षदा एकादशी पर किए गए छोटे-से छोटे उपाय भी जीवन के बड़े से बड़े कष्टों को दूर कर देते हैं. विशेषकर दीपक जलाने के उपाय इस दिन अत्यंत फलदायी माने गए हैं. माना जाता है कि दीपक का प्रकाश अंधकार को ही नहीं, बल्कि मन के भय, दुख और आर्थिक संकट को भी दूर करता है. आइए उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि मोक्षदा एकादशी पर दीपक के कौन से उपाय आपकी सफलता, धनप्राप्ति और सुख-समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं.

कब मनाई जाएगी मोक्षदा एकादशी?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी 30 नवंबर की रात 9 बजकर 29 मिनट से लेकर 1 दिसंबर 2025 की शाम 7 बजकर 01 मिनट बजे तक रहने वाली है. उदिया तिथि को ध्यान में रखते हुए मोक्षदा एकादशी का व्रत 1 दिसंबर को रखा जाएगा.

जरूर लगाए इन चार स्थान पर दीपक
1. मोक्षदा एकादशी की संध्या में भगवान नारायण के सामने घी का दीपक जलाना अत्यंत फलदायी माना गया है. ऐसा करने से रुके हुए कामों में गति आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती हैं. माना जाता है कि इस दिन श्री हरि के समक्ष दीपक लगाने से घर में सौभाग्य का प्रवाह बढ़ जाता है.

2. इस तिथि पर तुलसी के पौधे के पास घी या तिल के तेल का दीपक अवश्य जलाएं, यह उपाय घर के वातावरण को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा को स्थायी रूप से बनाए रखता है. तुलसी के पास दीपक जलाना धन और सुख की वृद्धि का प्रतीक माना गया है.

3. मोक्षदा एकादशी की रात मुख्य द्वार पर एक दीपक अवश्य रखें. ऐसा माना जाता है कि इस रोशनी से नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रुक जाती है और घर में शुभता, शांति और समृद्धि का प्रवेश होता है. यह दीपक घर की रक्षा कवच की तरह काम करता है.

4. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है. यह उपाय पितरों की कृपा प्राप्त कराने वाला माना जाता है. इसके साथ ही लंबे समय से चल रहे दुखों, तनाव और बाधाओं का अवसान होता है.



Source link