रोहित शर्मा बिना खेले फिर वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज: डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ा, टॉप-10 में चार भारतीय

रोहित शर्मा बिना खेले फिर वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज:  डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ा, टॉप-10 में चार भारतीय


स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहित ने इससे पहले 29 अक्टूबर को पहली बार पहला स्थान हासिल किया था।

रोहित शर्मा फिर ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़कर टॉप पोजिशन हासिल की। रोहित ने 25 अक्टूबर के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। मिचेल भी पिछली रैंकिंग (19 नवंबर) आने के बाद न्यूजीलैंड के लगातार दो वनडे में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे। इस वजह से मिचेल के पॉइंट्स कम हो गए और रोहित नंबर-1 पर आ गए।

रोहित ने इससे पहले 29 अक्टूबर को पहली बार पहला स्थान हासिल किया था। रोहित 38 साल 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करके वे वनडे रैंकिंग में सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 38 साल 73 दिन की उम्र में नंबर-1 बने थे। लेकिन, मिचेल ने पिछले सप्ताह उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया था।

रोहित ने आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेला था। वे सीरीज के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 3 मैच में 202 रन बनाए थे।

रोहित ने आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेला था। वे सीरीज के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 3 मैच में 202 रन बनाए थे।

बैटर्स रैकिंग में टॉप-10 में 4 भारतीय वनडे बैटिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 764 की है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल अब नंबर चार पर हैं। विराट कोहली इस वक्त नंबर 5 पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 722 की रेटिंग के साथ नंबर 6 और आयरलैंड के हैरी टैक्टर 708 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। टॉप-10 में चार भारतीय शामिल हैं।

राशिद खान पहले नंबर पर बरकरार बॉलर्स रैंकिंग में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे छठे से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर-1 और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर नंबर-2 पर बरकरार हैं।

रजा टॉप टी-20 ऑलराउंडर जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को उनके दमदार फॉर्म का तोहफा मिला है। उन्हें ICC में टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की सूची में पहला स्थान मिला है। रजा हाल ही में श्रीलंका और मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ चल रही ट्राई-सीरीज में शानदार लय में नजर आए हैं। उन्होंने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 37 रन बनाए और नौ विकेट से मिली हार के बावजूद चार किफायती ओवर डालकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link