सीहोर में हिट एंड रन मामले का फरार आरोपी गिरफ्ता: CCTV सामने आया; एक की मौत हुई थी, एक का इलाज जारी – Sehore News

सीहोर में हिट एंड रन मामले का फरार आरोपी गिरफ्ता:  CCTV सामने आया; एक की मौत हुई थी, एक का इलाज जारी – Sehore News



सीहोर के मुगीसपुर में पांच दिन पहले हुए हिट एंड रन मामले में फरार कार ड्राइवर को मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और एक घायल है।

.

सूचनाकर्ता प्रेम सिंह वर्मा के मुताबिक, 21 नवंबर की रात शुभम वर्मा और कृष्णा वर्मा, निवासी गुडवेला सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। यह कार भोपाल सिंह वर्मा, निवासी चितवलिया, चला रहा था।

एक की मौत, एक का इलाज जारी

टक्कर के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गया। हादसे में कृष्णा वर्मा की मौके पर मौत हो गई। शुभम वर्मा गंभीर घायल है और उसका इलाज भोपाल में चल रहा है।

CCTV फुटेज में दिखे आरोपी

थाना मंडी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि आरोपी हादसे के बाद तेज गति से भागा था।

देर रात पुलिस ने भोपाल सिंह वर्मा को गिरफ्तार कर लिया और घटना में उपयोग की गई कार भी जब्त कर ली। आरोपी से पूछताछ जारी है।



Source link