Last Updated:
World Test Championship points table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति खराब हो गई है. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में अब पाकिस्तान से भी नीचे आ गई है. ऐसे में जानते हैं कौन टीम टेबल में कहां पर है.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम की जमकर फजीहत हो रही है. इस हार के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय टीम WTC के पॉइंट्स टेबल में खिसक पांचवें स्थान पर खिसक गया है, जिससे उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.
बुधवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में 408 रन से मिली हार, पारंपरिक पांच दिवसीय फॉर्मेट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है. इस साल के शुरू में इंग्लैंड में सीरीज बराबर करने वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तान से नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गई है और उसका पीसीटी (प्रतिशत) 48.15 पर आ गया है. ऐसे में टीम इंडिया को अब अपने आगामी टेस्ट में मजबूती के साथ खेलना और हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
WTC के इस चक्र में 9 टेस्ट मैच खेल चुकी है टीम इंडिया
भारत ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार जीते, चार हारे और एक ड्रॉ रहा. भारतीय टीम अब अगले साल अगस्त में दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी और उसके बाद अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. दूसरी तरफ भारत में 25 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाले साउथ अफ्रीका ने तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका चार टेस्ट मैचों में 36 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के ठीक पीछे दूसरे स्थान पर है. उसका पीसीटी 66.67 से बढ़कर 75 हो गया है. न्यूजीलैंड ने अभी तक मौजूदा चक्र में एक भी सीरीज नहीं खेली है, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक सीरीज खेली है. शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 2027 में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें