आमला पुलिस ने कालीजी विसर्जन में पथराव का किया खुलासा: दो नाबालिगों के झगड़े में फेंका गया पत्थर, सांप्रदायिक माहौल बनने से रोका – Betul News

आमला पुलिस ने कालीजी विसर्जन में पथराव का किया खुलासा:  दो नाबालिगों के झगड़े में फेंका गया पत्थर, सांप्रदायिक माहौल बनने से रोका – Betul News


बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में कालीजी विसर्जन चल समारोह के दौरान हुए पथराव की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना किसी सांप्रदायिक तनाव या सुनियोजित साजिश का परिणाम नहीं थी, बल्कि दो नाबालिग छात्रों

.

यह घटना 1 नवंबर को हुई थी, जब कालीजी की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस बोड़खी हवाई पट्टी से जनपद चौक होते हुए पीर मंजिल आमला पहुंचा था। यह मुस्लिम बाहुल्य इलाका कहलाता है। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें प्रफुल्ल तोमर नामक व्यक्ति घायल हो गया था। घटना के बाद आमला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

जांच में खुलासा हुआ कि पथराव के समय दो नाबालिग, जो गैर-मुस्लिम समुदाय से संबंधित हैं, आपस में झगड़ रहे थे। झगड़े के दौरान उन्होंने सड़क पर पड़ी गिट्टियों से एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। इन्हीं पत्थरों में से एक पत्थर प्रफुल्ल तोमर को लगा, जिससे वह घायल हो गए। दोनों नाबालिगों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

पुलिस ने दोनों नाबालिगों को सूचना पत्र तामील करा दिया है और उनके खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी आमला राजेश सातनकर, उप निरीक्षक बलराम यादव, सहायक उप निरीक्षक राममोहन यादव, आरक्षक नागेंद्र सिंह सहित अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी घटना को बिना सत्यापन के सांप्रदायिक रंग न दें और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं का प्रसार करने से बचें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले में शांति और सौहार्द्र बनाए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

बता दे कि इस मामले में कथित लोगों द्वारा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश के बाद मस्जिद कमेटी ने भी पुलिस को ज्ञापन देकर इस घटना के दौरान लगे पत्थर और घटना के तनाव को कम करने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।



Source link