जबलपुर रेलवे स्टेशनों पर की जा रही आकस्मिक जांच के दौरान जीआरपी ने बड़ी सफलता मिली है। आधारताल प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अवस्था में दिखीं दो लड़कियों की तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग से 6 किलो गांजा जब्त किया गया। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
.
रायपुर से लाया था गांजा, पुड़िया बनाकर बेचती थीं
आरोपियों की पहचान शिवानी खीचरे और एक नाबालिग लड़की के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे रायपुर से गांजा खरीदकर लाई थीं और गांजे को पुड़िया बनाकर बेचती थीं। बिक्री से होने वाला मुनाफा आपस में बांट लेती थीं। दोनों रायपुर से इटारसी होते हुए आधारताल इंटरसिटी ट्रेन से जबलपुर पहुंचीं।
आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी
जीआरपी अधिकारियों के अनुसार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों परिवार से अलग रहकर नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल थीं
मामला दर्ज, जांच जारी
जीआरपी ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग के मामले में बाल न्याय अधिनियम के प्रावधानों का पालन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि गांजा सप्लाई नेटवर्क और खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।