निवाड़ी में आईएएस संतोष वर्मा के बयान का विरोध: ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग – Niwari News

निवाड़ी में आईएएस संतोष वर्मा के बयान का विरोध:  ब्राह्मण समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग – Niwari News


निवाड़ी में आईएएस संतोष वर्मा के बयान का विरोध

निवाड़ी में आईएएस संतोष कुमार वर्मा के कथित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में गहरा रोष है। समाजजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम निवाड़ी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आईएएस वर्मा के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह बयान ‘बेटी दान’ जैसे शब्

.

यह मामला 23 नवंबर को भोपाल में आयोजित आजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन से जुड़ा है। इसमें आजाक्स प्रदेश अध्यक्ष आईएएस संतोष कुमार वर्मा ने कथित तौर पर टिप्पणी की थी कि “जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी दान न करे, तब तक आरक्षण मिले”। इस कथन को सामाजिक समरसता को चोट पहुंचाने वाला और आपसी वैमनस्य पैदा करने वाला बताया जा रहा है।

इस बयान के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश सचिव शिवराम तिवारी ‘शैलू’ अपने पदाधिकारियों के साथ निवाड़ी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आईएएस वर्मा के बयान पर तीखी नाराजगी व्यक्त की गई।

ज्ञापन में मांग की गई है कि आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए। इसके साथ ही, उनके कृत्य को कदाचार की श्रेणी में मानते हुए निलंबन-स्तरीय कार्रवाई की जाए। समाज का कहना है कि ऐसे वक्तव्य से संपूर्ण ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों का सम्मान आहत हुआ है।

प्रदेश सचिव शैलू तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज मर्यादा का पालन करता है, लेकिन किसी को भी उनकी बेटियों के सम्मान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मामला अब सिर्फ एक बयान का नहीं, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और सुरक्षा का है। ज्ञापन सौपने वालो मे श्री नारायण रिछारिया, ओमप्रकाश दुबे, अन्नू चौबे समेत ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।



Source link