बालाघाट में किसान ने पीया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत: भांजा बोला-सुसाइड का कारण अज्ञात, परिवार सदमें में है – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में किसान ने पीया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत:  भांजा बोला-सुसाइड का कारण अज्ञात, परिवार सदमें में है – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में किसान ने कीटनाशक दवा पी ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बालाघाट में किसान ओरीलाल बोपचे (56) ने कीटनाशक दवा पीकर सुसाइड कर लिया। बुधवार दोपहर को कीटनाशक का सेवन करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

.

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

ओरीलाल बोपचे ने बुधवार दोपहर उस समय घर में खेत में इस्तेमाल होने वाली जहरीली दवा का सेवन किया, जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। खेत से लौटे परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

गुरुवार की अलसुबह लगभग दो से तीन बजे के बीच, ओरीलाल ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। डॉक्टरों की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अज्ञात कारणों से की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

किसान की ओर से आत्महत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह मानसिक स्थिति खराब होने के कारण हुआ या कोई अन्य कारण था, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।

यह मामला वारासिवनी थाना अंतर्गत नेवरगांव ला क्षेत्र का है, इसलिए मामले की डायरी संबंधित थाने को भेजी जा रही है। अग्रिम जांच वारासिवनी थाना पुलिस करेगी।

परिवार में पत्नी और दो बेटे

मृतक ओरीलाल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे सुनील और महेन्द्र बोपचे हैं। परिवार के मुखिया के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक के भांजे नरेंद्र कटरे ने बताया कि उन्हें नागपुर में मामा के जहर खाने की सूचना मिली थी। यहां पहुंचने पर उन्हें इलाज की जानकारी मिली, लेकिन गुरुवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



Source link