स्मृति-पलाश केस में चहल की GF की एंट्री, महविश बोलीं- स्क्रीनशॉट पब्लिक करूंगी

स्मृति-पलाश केस में चहल की GF की एंट्री, महविश बोलीं- स्क्रीनशॉट पब्लिक करूंगी


Last Updated:

Smriti Mandhana Wedding Controversy Palash Muchhal: पलाश–स्मृति मंधाना की शादी टलने की खबरों और उड़ती अफवाहों के बीच आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मर्द समाज को कटघरे में खड़ा किया है और इशारों ही इशारों में पलाश मुच्छल को धोखेबाज भी कहा है.

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल केस में आरजे महविश की एंट्री

नई दिल्ली: पिता की खराब तबीयत का हवाला देकर जब स्मृति मंधाना ने अपनी शादी टालने का ऐलान किया तब किसी को अंदाजा तक नहीं था कि भीतरखाने क्या खिचड़ी पक रही है. अबतक कई थ्योरिज सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल के चैट वायरल हैं, कहा जा रहा कि स्मृति ने बेवफाई का पता लगने पर अपने म्यूजिक कम्पोजर बॉयफ्रेंड से शादी तोड़ दी. वैसे तो सच्चाई कोई नहीं जानता, लेकिन अब इस पूरे विवाद में आरजे महविश की एंट्री भी हो चुकी है.

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चुटीले अंदाज में ही सही पर पूरे मर्द समाज को कटघरे में खड़ा कर दिया है. महविश का कहना है कि अगर मेरा वाला किसी लड़की को मैसेज करता है तो उसके स्क्रीनशॉट वायरल कर दूंगी.

View this post on Instagram

मर्द न बड़ी प्यारी चीज होते हैं. जब पूछो तब सिंगल ही होते हैं. देखों भाई मुझे सच और झूठ नहीं पता पर मेरी शादी के वक्त न मैं अपना दूल्हा कर रही हूं इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले लॉन्च. और मेरा वाला जिसके भी डीएम में सुहागरात मना रहा होगा न, गर्ल्स प्लीज बस आकर मुझे बता देना. और ये मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है ये कैसे ढूंढेगी. उस पर ट्रस्ट करती होगी. नहीं! मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती. अब मैं किसी के लिए ये नहीं कह पाती कि ये बंदा तो किसी के लिए कर ही नहीं सकता. कोई भी कुछ भी कर सकता है. तुम उसके स्क्रीन शॉट पब्लिक कर देना वरना मुझे पर्सनल में भेज देना, मैं पब्लिक कर दूंगी. और हो सकता है मैं पब्लिक भी न करूं, मैं बस सुकून से निकलकर जाना चाहती हूं. बचाओ दोस्त!

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर सवा लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और मजेदार बातों से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है. नीचे आप वो कमेंट्स खुद पढ़ भी सकते हैं.

कमेंट्स सेक्शन में लोगों की मजेदार बातें

पलाश-स्मृति की शादी का मामला आखिर है क्या?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को शादी होनी थी. लेकिन खबर आई कि स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन मामले में ट्वीस्ट तब आया जब स्मृति ने पलाश के साथ अपनी शादी से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, जिसमें पलाश एक कोरियोग्राफर के साथ फ्लर्टी मैसेज करते देखे जा सकते हैं. पलाश की प्लेबैक सिंगर बहन पलक ने एक छोटा सा नोट साझा करके अटकलों को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि शादी सिर्फ होने वाली दुल्हन के पिता की सेहत की वजह से टाली गई है. हालांकि न तो स्मृति और न ही पलाश ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के… और पढ़ें

homecricket

स्मृति-पलाश केस में चहल की GF की एंट्री, महविश बोलीं- स्क्रीनशॉट पब्लिक करूंगी





Source link