हार के बाद सिराज का पोस्ट, सातवें आसमान पर गुस्सा, किस पर भड़क उठे?

हार के बाद सिराज का पोस्ट, सातवें आसमान पर गुस्सा, किस पर भड़क उठे?


Last Updated:

Mohammed Siraj Angry Air India Flight Delayed: मोहम्मद सिराज का एयर इंडिया एयरलाइन पर गुस्सा फूटा है. उन्होंने फ्लाइट में देरी को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में एक लंबा पोस्ट करते हुए निराशा जाहिर की और इसे ‘सबसे खराब एयरलाइन अनुभव’ बताया. इतना ही नहीं, सिराज ने यहां तक कह दिया, ‘मैं सच में किसी को भी यह फ्लाइट लेने की सलाह नहीं दूंगा.’

मोहम्मद सिराज

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के हाथों घर में शर्मनाक खेल दिखाते हुए टेस्ट सीरीज गंवा दी. दो मैचों की सीरीज में मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया. सालभर में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारत का उसी के घर में कोई टीम आकर सूपड़ा साफ कर गई. 2024 में न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज नाम की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार को टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पचा नहीं पा रहे. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आए. आकिर सिराज किसपर भड़के, चलिए जानते हैं…



Source link