Last Updated:
Tata Sierra Base VS Top Variant: टाटा मोटर्स ने टाटा सिएरा लॉन्च की, बेस वेरियंट Smart Plus की कीमत 11.49 लाख रुपये और टॉप वेरियंट Accomplished Plus की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है. कीमत से ही पता चलता है कि इनके फीचर्स में बड़ा अंतर है. मगर आपके लिए कौन सा वेरियंट बेहतर है ये फैसला करने के लिए दोनों वेरियंट्स के फीचर्स जान लेना बेहतर है. यहां हम आपके लिए दोनों वेरियंट्स के फीचर का एक कंपैरिजन लेकर आए हैं.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी टाटा सिएरा एसयूवी लॉन्च कर दी है. इसके बाद से ही मार्केट में इसकी लगातार चर्चा हो रही है और ये एसयूवी खूब सुर्खियां बटोर रही है. खासतौर पर इसकी शुरुआती कीमत की. टाटा सिएरा के बेस वेरियंट (Smart Plus) की कीमत 11.49 लाख रुपये है, जो कंपनी की अग्रेसिव प्राइसिंग स्टैटिजी को दिखाता है. इस प्राइस रेंज के साथ ये एक बेहतरीन एसयूवी ऑप्शन है. कंपनी ने अभी सिएरा के टॉप वेरियंट की कीमत की घोषणा नहीं की है. इसके लिए आपको दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि इसके टॉप वेरियंट (Accomplished+) की कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं कि इन दोनों वेरियंट्स में क्या फर्क है.
| फीचर | बेस वेरियंट | टॉप वेरियंट |
| एक्स-शोरूम कीमत | ₹11.49 लाख (पेट्रोल-मैनुअल के लिए शुरुआती कीमत) | ₹25.39 लाख तक (डीजल-ऑटोमैटिक के लिए अनुमानित) |
| इंजन विकल्प | 1.5L NA पेट्रोल (केवल मैनुअल) और 1.5L डीजल (केवल मैनुअल) | 1.5L टर्बो पेट्रोल (TGDi) और 1.5L डीजल (मैनुअल और ऑटोमैटिक) |
| ADAS | ADAS Level 2 नहीं | ADAS Level 2+ (22 फीचर्स के साथ) |
| स्क्रीन/इंफोटेनमेंट | कोई स्क्रीन नहीं (म्यूजिक सिस्टम/टचस्क्रीन नहीं) | Horizon View Triple-Screen लेआउट |
| सनरूफ | सनरूफ नहीं | Panoramic Sunroof (सबसे बड़ा सनरूफ) |
| कंफर्ट | रियर AC वेंट्स, रियर विंडो सनशेड, डिजिटल कॉकपिट | वेंटिलेटेड सीटें, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट इंटीरियर्स |
| ऑडियो सिस्टम | म्यूजिक सिस्टम नहीं | 12 JBL BlackTM स्पीकर्स (सबवूफर और साउंडबार के साथ), Dolby Atmos |
| व्हील्स | 17-इंच स्टील व्हील्स | 19-इंच अलॉय व्हील्स (Accomplished+ में) |
| अन्य प्रीमियम फीचर्स | पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6 एयरबैग्स, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक | HypAR हेड-अप डिस्प्ले, 360° HD सराउंड व्यू सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ड्यूल-ज़ोन) |
मुख्य फीचर्स जो टॉप वेरिएंट को खास बनाते हैं:
- हाई एंड ADAS: टॉप वेरिएंट में Level 2+ ADAS मिलता है जिसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और अन्य 22 सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं, जबकि बेस वेरिएंट में यह सुविधा नहीं है.
- Triple-Screen लेआउट: टॉप मॉडल में ट्रिपल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप है जो प्रीमियम और हाई-टेक अनुभव देता है. बेस वेरिएंट में मनोरंजन के लिए कोई स्क्रीन नहीं दी गई है.
- लग्जरी और कम्फर्ट: पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें (हवादार सीटें), लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स केवल टॉप वेरिएंट में मिलते हैं.
- पावरफुल इंजन: सबसे पावरफुल 1.5L TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प केवल उच्च वेरिएंट्स (Adventure+ और उससे ऊपर) में उपलब्ध हैं.
आपके लिए कौन सा वेरियंट बेहतर?
संक्षेप में, बेस वेरिएंट उन खरीदारों के लिए है जो किफायती कीमत पर सिएरा का मजबूत डिजाइन और मूलभूत सुरक्षा चाहते हैं, जबकि टॉप वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए है जो प्रीमियम लक्जरी, अत्याधुनिक तकनीक (ADAS, ट्रिपल स्क्रीन), और सबसे पावरफुल इंजन चाहते हैं.