13 साल में बैंक, SSC और डिफेंस में 100% स्ट्राइक रेट! कटिहार का ये कोचिंग सेंटर कर रहा कमाल

13 साल में बैंक, SSC और डिफेंस में 100% स्ट्राइक रेट! कटिहार का ये कोचिंग सेंटर कर रहा कमाल


Last Updated:

Katihar Best Competitive Exams Coaching Center: कटिहार के गामी टोला स्थित ट्रम्प कार्ड कोचिंग सेंटर ने 13 वर्षों में 500 से अधिक छात्रों को बैंक, एसएससी, डिफेंस परीक्षाओं में सफल बनाया है. संदीप नवल इसके संचालक हैं. कोचिंग के संचालक संदीप नवल बताते हैं कि कई युवा एक-दो बार असफल होने के बाद हिम्मत हार जाते हैं, जबकि असफलता ही उन्हें और मजबूत बनाती है.

कटिहार: यदि आप बैंक, एसएससी, डिफेंस या किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. कटिहार के गामी टोला में स्थित ‘ट्रम्प कार्ड कोचिंग सेंटर’ आज युवाओं के बीच सफलता का मजबूत ठिकाना बन चुका है. पिछले 13 वर्षों से संचालित इस कोचिंग ने अब तक 500 से अधिक छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में सफल बनाया है. कोचिंग सेंटर की खास बात यह है कि बिना बड़े विज्ञापन और प्रचार के भी इसका नाम दूर-दूर तक फैल चुका है. यहां पढ़े छात्रों का कहना है कि इस संस्थान में पढ़ाई का तरीका, परीक्षा की रणनीति और लगातार मोटिवेशन ही इसकी असली पहचान है.

सफलता की चाबी है सही गाइडेंस और मेहनत
कोचिंग के संचालक संदीप नवल बताते हैं कि कई युवा एक-दो बार असफल होने के बाद हिम्मत हार जाते हैं, जबकि असफलता ही उन्हें और मजबूत बनाती है. उनका मानना है कि यदि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिले, मेहनत जारी रहे और आत्मविश्वास बना रहे तो सफलता निश्चित है. संदीप नवल खुद भी कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होते हैं, ताकि छात्रों को परीक्षा प्रणाली और सवालों के स्तर की सटीक जानकारी दे सकें. इससे विद्यार्थियों के बीच उनके प्रति भरोसा और आत्मविश्वास और बढ़ जाता है.

छात्रों का अनुभव-पढ़ाई के साथ मिलता है मोटिवेशन
कोचिंग में पढ़ने वाले रक्षित मिश्रा कहते हैं कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक रूप से मजबूत बनने की भी शिक्षा मिलती है. वे रोजाना 4–5 घंटे स्वाध्याय भी करते हैं, जिससे उनकी तैयारी और बेहतर होती है. वहीं छात्रा ज्योति कुमारी बताती हैं कि यहां पढ़ाने का तरीका बेहद आसान और परीक्षा के अनुरूप है. लगातार टेस्ट, स्टडी प्लान और गाइडेंस से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है.

प्रतियोगी छात्रों के लिए बनी उम्मीद
ट्रम्प कार्ड कोचिंग सेंटर कटिहार के उन युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद बन गया है, जो सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं. यहां बैंक, एसएससी और डिफेंस जैसी परीक्षाओं की विशेषज्ञ तैयारी कराई जाती है. लगातार बेहतर रिजल्ट और 100% स्ट्राइक रेट का दावा इसे कटिहार और आसपास के छात्रों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाता है. यह कोचिंग न सिर्फ पढ़ाई कराती है, बल्कि छात्रों के सपनों को पंख भी देती है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

13 साल में बैंक, SSC और डिफेंस में 100% स्ट्राइक! ये कोचिंग सेंटर कर रहा कमाल



Source link