IAS संतोष वर्मा के बयान पर विरोध, पुतला दहन: रामनगर में सामाजिक संगठनों और युवाओं ने किया प्रदर्शन – Maihar News

IAS संतोष वर्मा के बयान पर विरोध, पुतला दहन:  रामनगर में सामाजिक संगठनों और युवाओं ने किया प्रदर्शन – Maihar News


IAS संतोष वर्मा के बयान पर विरोध, पुतला दहन

मैहर जिले के रामनगर में बुधवार रात को IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में पुतला दहन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों, सर्व समाज के प्रतिनिधियों और युवाओं ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और थाना रामनगर में कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

.

IAS संतोष वर्मा पर बहन-बेटियों के प्रति कथित रूप से आपत्तिजनक और घृणित बयान देने का आरोप है। उनके इस बयान के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने संतोष वर्मा का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अधिकारी का यह कथित बयान न केवल महिलाओं का अपमान करता है, बल्कि समाज में वैमनस्य और असुरक्षा की भावना भी फैलाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे बयानों को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता और दोषियों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है।

विरोध प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल थाना रामनगर पहुंचा। उन्होंने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें संतोष वर्मा पर त्वरित और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और विस्तृत एवं उग्र रूप दिया जाएगा।



Source link