Last Updated:
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद जब कोच ने अपनी उपलब्धि गिनाई और चैंपियंस ट्रॉफी का क्रेडिट लिया तो मनोज भड़क उठे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ये जीत रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की बनाई टीम की है. अगर आप कोच ना होते फिर भी इस टीम को ऐसी ही शानदार जीत मिलने वाली थी.
साउथ अफ्रीका से हार के बाद गंभीर ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वे वही कोच हैं जिनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी व एशिया कप जीता. हालांकि, तिवारी को गंभीर की यह बात पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में भारत सीरीज हार सकता था और वनडे टीम रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने बनाई थी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर गंभीर टीम इंडिया के कोच नहीं होते, तब भी भारत ये टूर्नामेंट जीत जाता क्योंकि टीम पहले से तैयार थी.
मनोज तिवारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “गंभीर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने युवा टीम के साथ इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करवाई. मेरी नजर में इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ होना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. यह अच्छा नतीजा नहीं था; हमारे पास जो खिलाड़ी थे, इंग्लैंड ने ही आखिरी दिन ज्यादा शॉट खेलकर गलती की. वे सीरीज 3-1 से आसानी से जीत सकते थे. उनके कार्यकाल में अब तक कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने उनका एक क्लिप देखा जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीता है. यह टीम रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और उससे पहले विराट कोहली ने बनाई थी. अगर गंभीर इन दोनों टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के कोच नहीं भी होते, तब भी भारत जीत जाता क्योंकि टीम पहले से तैयार थी. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्हाइट-बॉल मेंटर भारत का हेड कोच बना हुआ है. अगर आपके पास ग्राउंड लेवल का अनुभव नहीं है, तो आप टॉप लेवल पर कैसे नतीजे देंगे? यह लगभग नामुमकिन है.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें