छिंदवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उग्र विरोध प्रदर्शन: कृषि मंत्री का पुतला दहन, आदिवासी-किसान हितों के लिए CM हाउस घेराव की चेतावनी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उग्र विरोध प्रदर्शन:  कृषि मंत्री का पुतला दहन, आदिवासी-किसान हितों के लिए CM हाउस घेराव की चेतावनी – Chhindwara News


गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरकार पर आदिवासी व किसान विरोधी नीतिय

.

पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरावन भलावी ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह आदिवासी विरोधी है। जल, जंगल और जमीन हमारी पहचान है। इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। सरकार इन अधिकारों को खत्म करने की दिशा में बढ़ रही है।

जिला उपाध्यक्ष आजाद अनवर कुरैशी ने अपने भाषण में कहा कि किसान और आदिवासियों के हक लगातार छीने जा रहे हैं। यह जनता द्वारा चुनी हुई नहीं बल्कि EVM से बनी हुई सरकार है। जिस सरकार को जनता का समर्थन नहीं, उसके फैसले भी जनता के हित में नहीं हो सकते।

गोंडवाना युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे ने चेतावनी दी कि अगर सरकार सात दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तो वे भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा “हम शांत नहीं बैठेंगे। आदिवासी और किसान हितों की लड़ाई सड़क से लेकर राजधानी तक लड़ी जाएगी।”

भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण, SDM को सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता और ग्रामीणों का जत्था तहसील कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि निर्धारित समय सीमा में मांगें नहीं मानी गईं तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

एसडीएम जुन्नारदेव कामिनी ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन और ज्ञापन की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।

SDM क़ो पार्टी पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपा



Source link