नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्रोटियाज का सामना करेगी. सीरीज की शुरुआत रविवार (30 नवंबर) को रांची में होगी. अगले दो 50 ओवर के मैच 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 23 नवंबर को घरेलू मैदान पर होने वाली तीन वनडे मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और टेस्ट सीरीज में खेलने वाले आठ खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है.
वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चयनकर्ताओं ने जिन आठ खिलाड़ियों को रखा है उनमें से सात ने दोनों टेस्ट मैच खेले थे. घरेलू दर्शकों के बीच खेलने के बाद भी इन सबका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे. वनडे टीम में सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में नहीं खेले थे यानी सीरीज के लिए पूरी तरह से फ्रेंश होंगे.
वनडे टीम में शामिल हुए खिलाड़ियों की लिस्ट:
रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों के लिए टीम में लौटे हैं. रोहित और कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं, हर्षित और कृष्णा को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था. गायकवाड़, अर्शदीप और तिलक ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
वनडे टीम में बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट:
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप वे सात खिलाड़ी हैं जो टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. गिल गर्दन की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं अक्षर और सिराज को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में साधारण प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया. पडिक्कल और आकाश दीप, जिन्हें टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला, अभी तक वनडे डेब्यू नहीं कर सके हैं, जबकि सुदर्शन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 21 दिसंबर 2023 को खेला था.
टेस्ट के बाद वनडे खेलने वाले खिलाड़ी:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे में भी खेलेंगे. इन आठ में से नितीश को छोड़कर बाकी सातों ने दोनों टेस्ट मैच खेले थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल