ट्रक क्लीनर की हत्या का आरोपी 8 साल बाद पकड़ाया: छतरपुर पुलिस को रायसेन में मिला, छत्तीसगढ़-भोपाल समेत कई जिलों में लूट के केस – Chhatarpur (MP) News

ट्रक क्लीनर की हत्या का आरोपी 8 साल बाद पकड़ाया:  छतरपुर पुलिस को रायसेन में मिला, छत्तीसगढ़-भोपाल समेत कई जिलों में लूट के केस – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर पुलिस ने वर्ष 2017 में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के आरोपी आदेश खामरा को गिरफ्तार किया है। मामले में ये लंबे समय से फरार चल रहा था। ये आदतन अपराधी है।

.

शुक्रवार को एसपी अगम जैन ने बताया कि यह मामला थाना मातगुंवा क्षेत्र का है। 2017 में फरियादी वसीम अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक ट्रक क्लीनर की हत्या की गई थी और ड्राइवर पर हत्या का प्रयास कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में महाराष्ट्र निवासी आरोपी तुकाराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

मुख्य आरोपी आदेश खामरा पिछले 8 वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। उसे उसके निवास खिरिया मोहल्ला, मंडीदीप (जिला रायसेन) से पकड़ा गया।

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं केस

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आदेश खामरा एक आदतन अपराधी है। वह मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन, गुना, छतरपुर, भिंड, अशोकनगर सहित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बेमेतरा जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और चोरी जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।



Source link