छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र के ग्राम सवारवानी में शुक्रवार को खेड़ापति मंदिर के पीछे स्थित कुएं में एक महिला का शव दिखाई दिया। शव दिखते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद माहूलझिर थाना टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
.
पुलिस के अनुसार, कुएं में महिला का शव होने की सूचना मिलते ही दल तत्काल गांव पहुंचा। प्रधान आरक्षक जयप्रकाश इवनाती ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया गया। शव की पहचान सुमन भोरवंशी (36), पति मनोज भोरवंशी के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका उपचार जारी था। हालांकि, उसकी मृत्यु किन हालात में हुई, यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी।