दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत: तीन घायल, नेशनल हाईवे उज्जैन मार्ग पर तनोड़िया के पास हादसा – Agar Malwa News

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत:  तीन घायल, नेशनल हाईवे उज्जैन मार्ग पर तनोड़िया के पास हादसा – Agar Malwa News


दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त हो गई।

आगर मालवा जिले में नेशनल हाईवे उज्जैन मार्ग पर तनोड़िया के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना शुक्रवार रात की है। मृतक की पहचान महुड़िया बड़ौद निवासी बलवंत प्रजापत (4

.

हादसे में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उन पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय और तनोड़िया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। तनोड़िया चौकी प्रभारी सचिन धाकड़ ने बताया कि मृतक बलवंत प्रजापत का शव पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा।

पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।



Source link