महिंद्रा ने 7 महीने में बना दिया ‘महारिकॉर्ड’! हर 10 मिनट में बेंची एक इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा ने 7 महीने में बना दिया ‘महारिकॉर्ड’! हर 10 मिनट में बेंची एक इलेक्ट्रिक कार


Last Updated:

Mahindra Sets New EV Sales Record: महिंद्रा ने 7 महीनों में 30000 इलेक्ट्रिक SUV बेचकर भारतीय EV बाजार में रिकॉर्ड बनाया. XEV 9e और BE 6 की लोकप्रियता, चार्जिंग नेटवर्क विस्तार और ग्लोबल पहचान की तैयारी जारी. महिंद्रा ने कम समय में ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन कर बड़ा कस्टमर बेस तैयार कर लिया है.

नई दिल्ली. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, लेकिन महिंद्रा ने जो कर दिखाया है, उसने भारतीय EV बाजार में तहलका मचा दिया है. महिंद्रा ने सिर्फ 7 महीनों में 30,000 इलेक्ट्रिक SUV बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे बाकी कंपनियां हैरान हैं. औसतन हर 10 मिनट में एक इलेक्ट्रिक SUV बिक रही है! यह उपलब्धि महिंद्रा के लिए बड़ी जीत है और भारतीय EV सेक्टर में तेजी से बढ़ते भरोसे का भी प्रमाण है.

महिंद्रा की EV का क्रेज क्यों बढ़ा?
पिछले साल नवंबर में लॉन्च की गई XEV 9e और BE 6 ने महिंद्रा के लिए बाजार का एक नया स्पेस खोल दिया है. कंपनी के अनुसार, इन मॉडलों ने नए कस्टमर ग्रुप को अट्रैक्ट किया है. महिंद्रा ने दावा किया कि EV खरीदने वाले 10 में से 8 ग्राहक पहले कभी महिंद्रा वाहन खरीदने की सोच भी नहीं रहे थे. इससे साफ है कि कंपनी ने अपने डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के दम पर EV सेगमेंट में नई पहचान बनाई है.

‘स्क्रीम इलेक्ट्रिक’ इवेंट में बड़े प्लान का खुलासा
बेंगलुरु में ऑर्गनाइड एक इवेंट के दौरान महिंद्रा ने EV के फ्यूचर को लेकर कई बड़े ऐलान किए. XEV 9S के लॉन्च के एक साल पूरा होने पर ऑर्गनाइज किए गए इस कार्यक्रम में कंपनी ने कई नई घोषणाएं की, जिनमें आने वाले वर्षों में EV टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस को लेकर नई पहल शामिल हैं. महिंद्रा ने बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक ओरिजिन SUVs में से 65% हर वर्किंग डे सड़क पर दौड़ती हैं, जो इस बात की पुष्टि है कि ग्राहक EV को न केवल पसंद कर रहे हैं बल्कि भरोसे के साथ रोजाना इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

चार्जिंग नेटवर्क को लेकर भी बड़ी तैयारी
इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य सिर्फ अच्छी गाड़ियों पर नहीं बल्कि मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी निर्भर है. यही कारण है कि महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह 2027 तक 180 kW वाले 250 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी. इन स्टेशनों में कुल 1000 चार्जिंग पॉइंट्स होंगे, जो देशभर में EV यूजर्स के लिए बड़ी राहत साबित होंगे.

EV बाजार में बनेगी ग्लोबल पहचान
महिंद्रा पहले से भारत की प्रमुख EV कंपनियों में शामिल है, लेकिन अब वह इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है. कंपनी ने फॉर्मूला E और नई इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप के जरिए आने वाले सालों में EV सेक्टर में और बड़ा गेम खेलने का संकेत दिया है.

homeauto

महिंद्रा ने 7 महीने में बना दिया ‘महारिकॉर्ड’! हर 10 मिनट में बेंची एक EV



Source link