राज्यपाल से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव: दिल्ली में वीडी की अमित शाह से मुलाकात, 13 को एमपी आ सकते हैं केन्द्रीय गृह मंत्री – Bhopal News

राज्यपाल से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव:  दिल्ली में वीडी की अमित शाह से मुलाकात, 13 को एमपी आ सकते हैं केन्द्रीय गृह मंत्री – Bhopal News



गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से खजुराहो सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुलाकात की। इधर, देर शाम राजभवन पहुंचकर सीएम डॉ मोहन यादव ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भेंट की।

.

राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- शिष्टाचार भेंट हुई है। विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। इसके अलावा योजनाओं और किसानों को दी जाने वाली राहत राशि की भी जानकारी राज्यपाल को दी है। प्रदेश के विकास कार्यों के विषय में उनको जानकारी दी है। शाह हो सकते हैं चीफ गेस्ट एमपी की मोहन सरकार के 12 दिसंबर को दो साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर 13 दिसंबर को एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी भी मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं। 13 दिसंबर को भोपाल के साथ ही इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी बडे़ कार्यक्रम होंगे। प्रदेश भर में इनका लाइव प्रसारण होगा। दो दिनों में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय हो जाएगी।



Source link