नई दिल्ली: 12 दिसंबर से दुबई में होने वाले एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जूनियर क्रिकेट कमेटी ने लगभग हर इंटरनेशनल सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी की जगह कप्तानी आयुष म्हात्रे को ही सौंपी गई है. 14 दिसंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी. ये टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर खेले जाएंगे जबकि फाइनल 21 दिसंबर को होगा. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज क्वालीफायर टीम के खिलाफ करेगी. अंडर-19 एशिया कप में भाग लेने वाली तीन क्वालीफायर टीमों का पता बाद में चलेगा.
एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 3
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 2
किशन कुमार सिंह की टीम में जगह उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करती है. वही राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर और आदित्य रावत को स्टैंडबाय खिलाड़ी बनाया गया है.
अंडर-19 खिलाड़ी वर्तमान में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रहे हैं, जहां रविवार को फाइनल में भारत अंडर-19 ए का सामना अफगानिस्तान अंडर-19 से होगा. एशिया कप 2026 में होने वाले अंडर-19 एकदिवसीय विश्व कप से पहले टीम के लिए एक प्रमुख तैयारी टूर्नामेंट होगा.
म्हात्रे ने इससे पहले सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के बहु-प्रारूप दौरे के दौरान भी भारत का नेतृत्व किया था. यह टूर्नामेंट अगले साल जनवरी-फरवरी में जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारी का आधार होगा.