सीहोर के श्यामपुर थाना पुलिस ने 17 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और पीछा करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इन्हें सीहोर न्यायालय में पेश किया गया।
.
एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर को श्यामपुर निवासी नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया था कि कस्बे के ही एक शख्स और उसके नाबालिग बेटे और एक अन्य नाबालिग साथी ने उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की और स्कूल आते-जाते समय उसका बार-बार पीछा किया।इस रिपोर्ट के आधार पर, श्यामपुर पुलिस ने धारा 74, 351(3), 3(5) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।