6 बॉल पर 10 नहीं बना पाया पाकिस्तान, फाइनल में पहुंचा श्रीलंका

6 बॉल पर 10 नहीं बना पाया पाकिस्तान, फाइनल में पहुंचा श्रीलंका


Last Updated:

पाकिस्तान के हराकर श्रीलंका ने बनाई ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम को अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इससे उसके फाइनल खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन जिम्बाब्वे की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दुष्मंथा चमीरा ने आखिरी ओवर की गई शानदार गेंदबाजी ने टीम के फाइनल का टिकट पक्का कर दिया. आखिरी ओवर में 6 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी लेकिन पाक टीम सिर्फ तीन रन बना पाई. छह रन की रोमांचक जीत ने ट्राई सीरीज के खिताबी टक्कर का रोमांच बढ़ा दिया. पाकिस्तान 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 178 रन ही बना पाया.

श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो का था क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में पहुंच चुका था और यहां हार का मतलब था कि शनिवार को जिम्बाब्वे ट्रॉफी जीतने के लिए उतरता. श्रीलंका ने इस मैच में अपना सबकुछ झोंक दिया और नतीजा उनके हक में आया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और कमिल मिशारा की 36 गेंद में 66 रन की साझेदारी कर तेज शुरुआत दिलाई. मिशारा ने 48 गेंद में 76 रन बनाए और निचले क्रम के छोटे-छोटे योगदानों से टीम 184 तक पहुंच गई.



Source link