8वीं के बाद पढ़ाई छूटी, धूल भरे मैदान की हीरो बनी क्रांति गौड़, यूपी वॉरियर्स ने WPL में 50 लाख में खरीदा

8वीं के बाद पढ़ाई छूटी, धूल भरे मैदान की हीरो बनी क्रांति गौड़, यूपी वॉरियर्स ने WPL में 50 लाख में खरीदा


Last Updated:

Kranti Gaud Story WPL Auction 2025 : छतरपुर जिले के घुवारा गांव की रहने वाली क्रांति गौड़ की किस्मत एक बार फिर से चमक गई है. क्योंकि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की पहली मेगा नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 50 लाख में रुपए में खरीद लिया है. बता दें, ये वही क्रांति हैं जिनके पास क्रिकेट खेलने के लिए जूते भी नहीं थे. 

आपकी किस्मत कब और कैसे पलट जाए, यह आपको भी नहीं पता होता है. छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ को भी नहीं पता था कि वह एक छोटे से गांव से निकलकर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगी.

Kranti Gaud Story

दरअसल, छतरपुर की बेटी और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की किस्मत एक बार फिर से चमक गई है. क्योंकि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइस पर उन्हें खरीद लिया है. इस नीलामी में मध्य प्रदेश की कुल 12 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

Chhatarpur Kranti Gaud

बता दें, क्रांति गौड़ सिर्फ कक्षा आठवीं पास हैं, लेकिन क्रिकेट के शौक ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. हालांकि, घर की आर्थिक हालत इतनी भी अच्छी नहीं थी कि वह स्पोर्ट्स शूज खरीद सकें. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद नहीं किया. क्रिकेट का इतना जुनून था कि लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलती थीं.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Kranti Gaud

क्रांति के संघर्ष की बात करें तो जब वह महज़ नौ साल की एक नन्ही बच्ची थीं, तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. क्रांति के पैर अक्सर गाँव के धूल भरे मैदान में लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने पहुँच जाते थे.

Chhatarpur Kranti Gaud

क्रांति के हाथ में कोई महंगी चमड़े की गेंद नहीं होती थी, बल्कि एक पुराना टेनिस बॉल ही होता था. पैरों में जूते तो दूर, ढंग की चप्पलें भी नहीं होती थीं, लेकिन उसके दिल में क्रिकेट का एक ऐसा पैशन (जुनून) था, जिसने उसे रुकने नहीं दिया.

Chhatarpur Kranti Gaud

बता दें, हाल ही में 47 साल बाद भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. जिसमें क्रांति गौड़ भी भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही हैं. भारत को वर्ल्ड कप जिताने में क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही है.

Chhatarpur Kranti Gaud

वर्ल्ड कप के दौरान क्रांति गौड़ ने 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 विकेट लेकर टीम इंडिया को जिताने में अपना योगदान दिया था. क्रांति छतरपुर के घुवारा गांव की रहने वाली हैं.  क्रांति की मां गृहिणी हैं और पिता पुलिस आरक्षक हैं.

Chhatarpur Kranti Gaud

वर्ल्ड कप जीतने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा क्रांति गौड़ जरूर बनेंगी और ऐसा ही हुआ. यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख में RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अपने पास रख लिया है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

धूल भरे मैदान की हीरो बनी क्रांति गौड़, यूपी वॉरियर्स ने50 लाख में खरीदा



Source link