Last Updated:
Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपनी खूबसूरती के साथ ही कई ऐसे लोगों की जन्म और कर्मभूमि भी रही है. जिनका आज के समय देश-दुनिया में नाम चलता है. इनमें से कोई RBI का पूर्व गवर्नर है तो किसी की एक्टिंग के फैन्स कायल हैं. देखिए भोपाल की फेमस हस्तियां और उनका भोपाल से नाता.
भरतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की गिनती दुनिया के जाने माने अर्थशास्त्रियों में होती है लेकिन क्या आपको पता है की ये भोपाल से हैं. जी हां, पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन का जन्म 3 फरवरी 1963 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने IIT दिल्ली से ग्रेजुेएशन किया था.

भोपाल से निकलकर दुनिया में पहचान बनाने वाले शख्सों में अगला नाम साहित्य से लेकर फिल्मी जगत में एक जाना माना नाम है. हम बात कर रहे हैं जावेद अख्तर की, जिनका जन्म एमपी के ग्वालियर में हुआ था. शोले की कहानी के कलमकार जावेद अख्तर भोपाल के सैफीया कॉलेज से ग्रेजुएट हुए थे.

भोपाल से निकलकर टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया का जन्म राजधानी भोपाल में 14 दिसंबर 1984 को हुआ था. जहां उनका इसी झीलों के शहर में उनका बचपन बीता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

बॉलीवुड के फेमस एक्टर सैफ अली खान की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं पर क्या आपको पता है की उनका मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बहुत खास नाता है. भोपाल ही वो शहर है जहां उनके पूर्वजो पटौदी रियासत के नवाब हुआ करते थे.

मध्यप्रदेश की माटी से निकलकर देश-दुनिया में नाम कमाने वाले फेमस लोगों की लिस्ट में अगर नोबल पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का नाम न लिया जाए बात अधूरी है. उनका जन्म भोपाल से सटे विदिशा जिले में हुआ था. उनको सामाजिक सुधार के लिए नोबल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.