ग्वालियर में पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने और राजीनामा कराने के लिए रिश्तेदारों ने पंचायत बैठाई थी। समाज के भी कई लोग वहां मौजूद थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए तो कहासुनी हो गई।
.
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की मारपीट कर दी। जबकि एक पक्ष ने मारपीट के दौरान हवाई फायर कर दिया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर की है। इस घटना का VIDEO भी सामने आया है। वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और परिजन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर में रहने वाली सौम्या शर्मा की शादी 5 अप्रैल 2025 को थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा था। लेकिन, फिर दोनों के बीच धीरे-धीरे झगड़ा होना शुरू हो गया।
आए दिन झगड़ा होने की वजह से सौम्या 15 दिन पहले अपने घर चली गई थी और अपने साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत अपने माता-पिता से की थी। जब माता-पिता ने उनके इस विवाद को सुलझाने के लिए जितेंद्र के परिवार के लोगों से बातचीत कर राजीनामा करने के लिए परिवार रिश्तेदारों के साथ उनके घर पर बात करने पहुंचे थे।
बातचीत कहासुनी में बदली, झगड़ने लगे जहां दोनों परिवार के सदस्य और रिश्तेदार बातचीत कर रहे थे। तभी कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे दोनों परिवारों के बीच विवाद होने लगा विवाद के दौरान दोनों परिवारों के बीच हाथापाई तक होने लगी। यहां हाथापाई सड़क तक आ गई एक दूसरे पर लाठी डंडों के साथ साथ पत्थरबाजी तक कर दी तभी एक पक्ष ने बंदूक से हवाई फायर कर दिया।
हवाई फायर होते ही लड़की पक्ष के लोग वहां से जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद पत्नी सौम्या शर्मा अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और पति और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ शिकायत की। वहीं, पुलिस ने फरियादी सौम्या की शिकायत और वीडियो के आधार पर उसके पति के साथ-सा द परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया-
थाटीपुर में एक पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए कुछ लोग एकत्रित हुए थे। जिनमें आपस में मुंहवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में झगड़ा होने लगा और पथराव व गोलियां चल गई हैं। मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
