ग्वालियर में फिर फायरिंग, गल्ला मंडी में दहशत: ज्वार की दो बोरियां उठाकर भाग रहे बदमाशों को रोका तो चलाईं गोलियां – Gwalior News

ग्वालियर में फिर फायरिंग, गल्ला मंडी में दहशत:  ज्वार की दो बोरियां उठाकर भाग रहे बदमाशों को रोका तो चलाईं गोलियां – Gwalior News


दीनारपुर मंडी, घटना के बाद खाली पड़ी हुई।

ग्वालियर में एक बार फिर फायरिंग की गई है। दो नकाबपोश बदमाश शुक्रवार देर शाम 7.30 बजे दीनारपुरा मंडी पहुंचे। 40-40 किलो के ज्वार से भरे दो बोरी (कट्टा) उठाकर चलने लगे। व्यापारी ने देखा तो चोर-चोर की आवाज लगाई। शोर सुनकर बदमाश भागने लगे।

.

व्यापारी और और गार्ड ने पीछा किया। लोगों ने एक को पकड़ा तो दूसरे ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर गार्ड और व्यापारी डर कर भाग गए, तब तक बदमाश फरार हो गए। मंडी प्रभारी ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। सिक्यूरिटी गार्ड डरकर भागे गोला का मंदिर स्थित दीनारपुरा मंडी के सिक्यूरिटी गार्ड प्रशांत लोधी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे वे माचिस लेने बगल की दुकान पर गए थे। उस समय मंडी गेट पर रोहित लोधी बैठा था। तभी मंडी के अंदर से अचानक आवाजें आईं। जिसे सुनकर रोहित अंदर की ओर गया तो देखा कि नकाबपोश दो युवक ज्वार से भरी दो बोरियां उठाकर भाग रहे हैं।

रोहित ने जोर से आवाज लगाई तो प्रशांत भी दौड़कर वहां पहुंचा। दोनों ने मिलकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की और एक को पकड़ भी लिया। तभी दूसरे बदमाश ने कट्टा निकाल लिया और गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही दोनों घबरा गए और जान बचाने के लिए पीछे हट गए। इसी बीच दोनों बदमाश ज्वार की बोरियां छोड़कर भाग निकले। गार्ड ने तुरंत मंडी अध्यक्ष को पूरी घटना की जानकारी दी। व्यापारियों में आक्रोश दीनारपुर अनाज मंडी में गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल है। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है और इस कारण शुक्रवार को तीन घंटे मंडी में व्यापारियों ने काम भी नहीं किया, जिस कारण अंचल के 600 से ज्यादा किसान परेशान रहे। इस मामले में एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मंडी में गोली चलने की शिकायत मिली है, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें…

सदर बाजार में अंधाधुंध फायरिंग के 3 आरोपी पकड़ाए

सदर बाजार में दहशत की तस्वीर।

ग्वालियर के सदर बाजार में अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद बुधवार को 3 आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। जिनमें एक हिमांशु यादव निवासी गुरसराय झांसी यूपी है। CCTV फुटेज में यह ज्वेलरी शॉप के अंदर गोलियां चलाता नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link