भिंड की बरोही पुलिस ने मदनपुरा गांव के पास एक कार से 22 किलो गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत 12 लाख 35 हजार बताई गई है। साथ ही तीन तस्कर पकड़े हैं। ये पिछले दो दिनों से मेहगांव और गोरमी क्षेत्र में गांजे की सप्लाई के लिए घूम रहे थे।
.
आरोपियों में राजेंद्र बघेल निवासी संतोष नगर भिंड, पंकज शुक्ला निवासी बरोही और राजकुमार शर्मा निवासी सोई शामिल हैं। मुख्य आरोपी पंकज शुक्ला इससे पहले भी बरोही, देहात और रौन थाने में गांजा तस्करी करते पकड़ा जा चुका है।
बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि पंकज शुक्ला की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थीं, क्योंकि वह रोजाना कार (एमपी 07 जेडवी 0502) से दो-तीन साथियों के साथ बाहर निकल रहा था।
टीम बनाकर रात में लगाई चेकिंग
थाना प्रभारी को सूचना मिली कि पंकज शुक्ला गांजा लेकर आने वाला है। रात में मदनपुरा के पास चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद कार आते दिखी। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन दूसरी टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बैग में सफेद बोरी के अंदर तीन पैकेट मिले। इनमें 22 किलो गांजा निकला।
तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह गांजा कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।