Last Updated:
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं यही सवाल उनके इन दिनों हर जगह पूछा जा रहा है. बीसीसीआई ने अब तक इसको लेकर कुछ भी साफ साफ नहीं कहा. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को फॉर्म और फिटनेस पर ध्यान देने कहा गया है और वर्ल्ड कप के सवाल पर रिएक्शन देने से बचने की सलाह दी गई है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब वनडे में उतरेगी. फैंस के लिए क्लीन स्वीप का दर्द भूलना मुश्किल है लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से उत्साहित हैं. हर किसी के अंदर यही सवाल है कि क्या ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे में किए गए प्रदर्शन को जारी रखेंगे. इससे भी बड़ा सवाल यह है कि क्या टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुकी ये जोड़ी 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएगी. खबरों की माने तो बीसीसीआई ने दोनों से अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काम करने और वर्ल्ड कप खेलने पर बयान देने से बचने को कहा है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज अभी शुरू भी नहीं हुई है. असली मोड़ शायद सीरीज खत्म होने के बाद ही आएगा. तीन मैचों के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई तीसरे वनडे के बाद अहमदाबाद में एक बैठक की योजना बना रहा है. इसमें बोर्ड अधिकारी, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर शामिल होंगे. इस बैठक में 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित और कोहली के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा.
पहला एजेंडा साफ है. टीओआई के हवाले से एक बोर्ड सूत्र ने बताया, “यह बहुत जरूरी है कि रोहित और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को उम्मीदों के बारे में स्पष्टता दी जाए. मौजूदा मैनेजमेंट उनकी भूमिका को कैसे देखता है, यह बताया जाए. वे अनिश्चितता में नहीं खेल सकते.”
सूत्र ने यह भी बताया कि रोहित को पहले ही कह दिया गया है कि “वह सिर्फ अपनी फिटनेस और प्रदर्शन पर ध्यान दें” और “भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर रिएक्शन देने से बचें.”
अब जब रोहित और कोहली लगभग एक ही फॉर्मेट के इंटरनेशनल खिलाड़ी रह गए हैं. दोनों ब्रेक लेने के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगे. सूत्रों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की ओर इशारा किया. बताया कि दोनों ने तीसरे मैच में रन बनाए लेकिन सीरीज पहले ही हार चुके थे. मैच गेंदबाजों ने सेट किया था और दोनों पहले दो मैचों में जंग खाए हुए नजर आए. बोर्ड के अंदर चेतावनी साफ है. हर सीरीज में ऐसा नहीं चल सकता.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें