कपड़े सिलवाने के लिए बेस्ट सतना का ये मार्केट, एक से बढ़कर एक माहिर कारीगर

कपड़े सिलवाने के लिए बेस्ट सतना का ये मार्केट, एक से बढ़कर एक माहिर कारीगर


Last Updated:

Satna News: यह मार्केट सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है. यहां बैग रिपेयरिंग, चेन बदलना और डिजाइनिंग का भी काम बड़े पैमाने पर होता है. कई टेलर तो ऐसे हैं, जो सूट की बेहतरीन सिलाई और मॉडर्न कपड़ों की फिटिंग में माहिर हैं.

सतना. मध्य प्रदेश के सतना के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित तेजा कॉम्प्लेक्स आज अपने आप में एक ऐसा सिलाई हब बन चुका है, जहां हर तरह के कपड़ों की सिलाई, रिपेयरिंग और डिजाइनिंग का काम एक ही जगह पर उपलब्ध है. शहर के लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी सैकड़ों लोग यहां अपनी जरूरत लेकर पहुंचते हैं. लगभग 25 साल पुराने इस सिलाई मार्केट की पहचान इतनी मजबूत है कि इसे अब मोबाइल मार्केट से ज्यादा सतना सिलाई मार्केट के नाम से जाना जाता है. तेजा कॉम्प्लेक्स में 60 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें से आधी से ज्यादा दुकानों पर सिलाई से जुड़े विशेषज्ञ काम करते हैं.

रफू, अल्टरेशन, चेन वर्क, बटन रिपेयरिंग से लेकर नए कपड़ों की कस्टमाइज्ड सिलाई तक जैसे- शादियों के कोट-पैंट, शेरवानी, पठानी आदि, यहां हर सुविधा एक ही कतार में उपलब्ध है. जेके टेलर के संचालक ने लोकल 18 से बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में टेलर्स की भरमार है और यहां आकर ग्राहकों को किसी भी काम के लिए अलग-अलग जगह भटकना नहीं पड़ता.

बैग से लेकर हर चीज की मरम्मत
यह मार्केट केवल कपड़ों तक सीमित नहीं है. यहां बैग रिपेयरिंग, जिप चेंजिंग और डिजाइनिंग का भी काम बड़े पैमाने पर होता है. कई टेलर ऐसे हैं, जो कोट-पैंट की फाइन सिलाई और मॉडर्न कपड़ों की फिटिंग में माहिर माने जाते हैं. वहीं कुछ शॉप हैं, जहां सिलाई से संबंधित हर आइटम मिलता है. आधुनिक मशीनें, वर्षों का अनुभव और तेज सेवा जैसी वजहों से यह मार्केट सतना का भरोसेमंद सिलाई जोन बना हुआ है.

कारीगरों पर ग्राहकों का गहरा भरोसा
जनता टेलर में काम करने वाले नवेद हसन लोकल 18 को बताते हैं कि उनकी दुकान यहां पिछले 12 वर्षों से चल रही है जबकि पूरा सिलाई मार्केट करीब 25 साल पुराना है. उन्होंने कहा कि यहां बच्चों के कपड़ों से लेकर बुजुर्गों के पारंपरिक पहनावे तक के साथ साथ जेंट्स-लेडीज सभी के कपड़ों की सिलाई की जाती है. एक ही जगह पर इतने विकल्प होने के कारण ग्राहक संतुष्ट होकर जाते हैं और बरसों से उनका भरोसा इस मार्केट पर बना हुआ है.

About the Author

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homemadhya-pradesh

कपड़े सिलवाने के लिए बेस्ट सतना का ये मार्केट, एक से बढ़कर एक माहिर कारीगर



Source link