गोलियां चलाने वाला बदमाश नितिन यादव और उसका साथी जीतू उर्फ जितेंद्र।
ग्वालियर के मुरार सदर बाजार में सराफा कारोबारी और उसकी दुकान को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो और बदमाशों को पकड़ा है। इनमें से एक नितिन यादव है जो उस दिन सड़क पर खड़े होकर गोलियां चला रहा था, जबकि दूसरा आरोपी उसका मद
.
बदमाशों ने गैंगस्टर कपिल यादव के शॉर्ट एनकाउंटर के बाद बौखलाकर सराफा कारोबारी को इसके लिए जिम्मेदार मानकर हमला किया था। अंधाधुंध फायरिंग करने वाले चार बदमाशों में से अब दो गिरफ्तार हो चुके हैं, दो अभी भी फरार हैं। पुलिस लगातार इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
बदमाशों ने इस तरह चलाई थी गोलियां
इस मामले में ये पकड़े गए हैं पुलिस ने शनिवार को जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें नितिन यादव और जीतू उर्फ जितेंद्र कुशवाह शामिल हैं। नितिन बड़ागांव का रहने वाला है तो जीतू के बारे में पता चला है कि यह मूलत: जालौन के भरतपुर इलाके का रहने वाला है।
फिलहाल वह बड़ागांव गुलाबपुरी मुरार में रह रहा था। यहां आने के बाद ही वह कपिल यादव की गैंग का हिस्सा बन गया था। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
नितिन ने सदर बाजार में चलाई थी गोलियां पकड़ा गया 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश नितिन यादव उन चार बदमाशों में शामिल था जो मुंह पर कपड़ा बांधकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। इनमें नितिन यादव वही बदमाश था जो दुकान के बोर्ड पर गोलियां चला रहा था। घटना के छह घंटे बाद ही पुलिस ने उसे चिह्नित किया है।
यह है पूरा मामला शहर के उपनगर मुरार बड़ागांव का बदमाश कपिल यादव को पुलिस ने 24 नवंबर को शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा था। पुलिस ने सुबह यह एक्शन लिया था। कपिल के साथ उसका एक साथी अमन यादव भी पकड़ाया था। पुलिस के इस एक्शन के कुछ घंटे बाद इसी दिन दोपहर में रीएक्शन नजर आया। चार नकाबपोश बदमाशों ने सदर बाजार में सराफा कारोबारी महावीर जैन व उनके सुपुत्र आकाश जैन को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग की थी।
गोली मारी में व्यापारी बाप-बेटे तो बच गए थे, लेकिन उनकी शॉप पर बैठा एक आगरा का हलवाई घायल हो गया था। बदमाश कपिल यादव का व्यापारी महावीर जैन से जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। उसके साथियों का मानना था कि पुलिस का यह एक्शन व्यापारी के कारण हुआ है।
एएसपी शहर अनु बेनीवाल ने बताया
मुरार गोलीकांड में पुलिस अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। चार बदमाश तो मौके पर साफ नजर आए थे। गोलियां चलाने वाले दो बदमाशों समेत 7 अब तक पकड़े जा चुके हैं।
