नाबालिग मां ने नवजात बच्ची को रखने से इनकार किया: कटनी के बड़वारा में CWC की जांच जारी; मासूम को NGO ने गोद लिया – Katni News

नाबालिग मां ने नवजात बच्ची को रखने से इनकार किया:  कटनी के बड़वारा में CWC की जांच जारी; मासूम को NGO ने गोद लिया – Katni News


कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसने मासूम को रखने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आए और मामले को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल बच्ची को ए

.

24 नवंबर को स्वास्थ्य केंद्र में हुआ प्रसव

जानकारी के अनुसार, नाबालिग किशोरी ने 24 नवंबर को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद जब स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि मां नाबालिग है, तो इसकी जानकारी तुरंत बड़वारा पुलिस को दी गई।

पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए CWC को अवगत कराया। इसके बाद नाबालिग मां ने नवजात को अपने पास रखने से साफ इनकार कर दिया। ऐसी स्थिति में नियमानुसार बच्ची को किलकारी शिशु गृह भेज दिया गया, जहां उसकी देखभाल शुरू कर दी गई है।

CWC और पुलिस की जांच जारी

मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस और बाल कल्याण समिति जांच में जुट गए हैं। रविवार देर शाम नाबालिग युवती अपने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची, जहां कानूनी प्रक्रिया शुरू की गईं। CWC ने किशोरी की काउंसलिंग कराई और उसके बयान भी दर्ज किए। युवती ने एक लड़के का नाम लिया है, जो उसके संपर्क में रहता था और जिसे मामले में संदिग्ध माना जा रहा है।

आरोपी की तलाश में पुलिस

परिजनों का कहना है कि युवती क्षेत्र में रेत खनन कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति के संपर्क में थी, हालांकि उसका नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वहीं नाबालिगद्वारा इनकार किए जाने के बाद बच्ची को किलकारी शिशु गृह में रखा गया है, जहां संस्था के कर्मचारी उसकी देखभाल कर रहे हैं। बाल संरक्षण से जुड़े नियमों के अनुसार आगे की प्रक्रिया CWC की निगरानी में पूरी की जाएगी।

कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया-

QuoteImage

मामले में प्रारंभिक अपराध दर्ज कर लिया गया है और पुलिस संभावित आरोपी की तलाश में जुटी है। जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

QuoteImage



Source link