बेतवा से रेत निकालने पर 5 पनडुब्बी, 7 डंपर जब्त: पुलिस ने 3 पोकलेन मशीन भी पकड़ी, मुंगावली क्षेत्र में कार्रवाई – Ashoknagar News

बेतवा से रेत निकालने पर 5 पनडुब्बी, 7 डंपर जब्त:  पुलिस ने 3 पोकलेन मशीन भी पकड़ी, मुंगावली क्षेत्र में कार्रवाई – Ashoknagar News


अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र में बेतवा नदी में अवैध रेत निकालने पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दखल के बाद प्रशासन ने मल्हारगढ़, बिल्हेरू और भेड़का घाट पर कार्रवाई की। रविवार को मुंगावली एसडीएम इसरार खान, माइनिंग अधिकारी वीरेंद्र वर्मा और पुलिस

.

संयुक्त कार्रवाई में अवैध रेत का कारोबार संचालित होता मिला। मौके से 5 पनडुब्बी, 7 डंपर, 3 पोकलेन मशीन और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। इसके अतिरिक्त, रेत निकालने में इस्तेमाल हो रही पनडुब्बियों में आग लगा दी गई।

वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया

माइनिंग अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मौके पर कुछ ड्राइवर मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह अवैध कारोबार किसका था। उन्होंने यह भी कहा कि जब्त किए गए वाहनों को थाने में रखवाया जाएगा।

दरअसल, बेतवा नदी के मल्हारगढ़, बिल्हेरू और भेड़का घाट पर लंबे समय से अवैध रेत का कारोबार चल रहा था। इससे नदियों को भारी नुकसान हो रहा था और प्रशासन को भी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा था। इस अवैध कारोबार के वीडियो भी सामने आए थे।

माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि रेत से भरे डंपर मुंगावली के बाजार से खुलेआम गुजरते थे। हालांकि, पहले संबंधित खनिज अधिकारी का तर्क था कि मौके पर जाने पर उन्हें कुछ नहीं मिलता।



Source link