भोपाल की अनोखी कलाकार; रेलवे की नौकरी छोड़कर थामा ब्रश, सब्जियों पर चित्रकारी कर बनाई अलग पहचान

भोपाल की अनोखी कलाकार; रेलवे की नौकरी छोड़कर थामा ब्रश, सब्जियों पर चित्रकारी कर बनाई अलग पहचान


Last Updated:

Bhopal Artist Anita Singh: भोपाल की अनीता सिंह ने रेलवे से रिटायर होकर सब्जियों पर भगवान शंकर समेत सामाजिक मुद्दों पर 100 से अधिक पेंटिंग बनाई, उनका शौक अब पहचान बन गया है.

Bhopal News: कला किसी पहचान की मोहताज नहीं होती और यह अपनी पहचान खुद बना लेती है. कला की एक ऐसी जादूगर भोपाल की अनीता सिंह रेलवे से रिटायर होकर ब्रश से जादूगरी कर रही हैं. उनकी अनोखी कला सब्जियों पर शानदार पेंटिंग के रूप में देखी जा सकती है. 2 साल में उन्होंने 100 से अधिक पेंटिंग बनाई हैं, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक, देशभक्ति और धार्मिक मुद्दे की पेंटिंग्स हैं. लोकल 18 से बात करते हुए अनीता सिंह ने बताया कि मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमए फाइन आर्ट से पूरी की है. उस दौरान मुझे पेंटिंग बनाने का मौका मिला.

इसके बाद कोटा यूनिवर्सिटी से टॉप करने के बाद मेरी रेलवे में नौकरी लग गई, जिसमें मैंने करीब 30 साल तक सर्विस दी है. वहां से फिर शादी के बाद अपने ससुराल भोपाल आ गई और यहीं काम करने लगी. बच्चों की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी भी नौकरी लग गई और मैं खाली समय में बोर होने लगी. साल 2023 में मैंने अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर कुछ समय के लिए बच्चों के पास चली गई, वापस भोपाल आने के बाद लगा कि कुछ और काम भी करना चाहिए. मेरी खाना बनाने में बहुत ज्यादा रुचि रही है, तो मन में ख्याल आया कि रेस्टोरेंट खोल सकती हूं. मगर फिर बच्चों ने बोला कि आप इस खाली समय में अपने अधूरे शौक को पूरा कर सकती हैं.

बच्चों की बात सुनकर आया ख्याल
अनीता बताती है कि उनकी बच्चियों ने कहा कि जो आपका शौक अधूरा रह गया था. उसे आप पूरा कर पेंटिंग बनाना एक बार फिर से शुरू कर सकती हैं. बच्चियों ने बाजार से सारा सामान ला कर दिया और मैंने एक बार फिर ब्रश थाम लिया. साल 2023 अप्रैल से मैंने पेंटिंग बनाना शुरू किया और अब ढाई साल बात भी इसी शौक को लगातार पूरा करते हुए आ रही हूं.

अधिकांश तस्वीरों में भगवान शंकर का चित्र
अनीता सिंह की अधिकांश पेंटिंग्स में भगवान शंकर की झलक देखने को मिल जाती है. वह कहती है कि मैंने लगभग 90% पेंटिंग्स भगवान शंकर पर आधारित रहती है. इसके अलावा सामाजिक विषयों के ऊपर भी पेंटिंग बनाई गई है. इसमें मुख्य रूप से ऑपरेशन सिंदूर, लव जिहाद और महिला तस्करी जैसे मुद्दे शामिल है.

सब्जियों पर भी बनाई पेंटिंग
बचपन में अनिता ने गिलकी, कद्दू और नारियल के छील्के पर पेंटिंग बनाई है. हमारे पड़ोसी ठाकुर साहब अपने गांव से बहुत बड़ी आकार की लौकी लेकर आए, जिसे अंदर से खाली कर मैंने सुखा लिया. इसके बाद इस पर मैंने भगवान शिव और भगवान गणेश की पेंटिंग बनाई.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

अनोखी कलाकार; रेलवे की नौकरी छोड़ी, सब्जियों पर चित्रकारी से बनाई पहचान



Source link