Last Updated:
Jabalpur News: बीएलओ को अब जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने नकद इनाम से लेकर मूवी टिकट देकर सम्मानित कर रहे हैं. लेकिन, जबलपुर की BLO ने कभी नहीं सोचा था कि काम 100% पूरा करने पर कुछ ऐसा तोहफा मिलेगा, जिससे पूरे MP में चर्चा होने लगेगी.
Jabalpur SIR News: मध्य प्रदेश में SIR का काम तेजी से चल रहा है. जबलपुर भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर जबलपुर में शत प्रतिशत पूरा काम करने वाले बीएलओ को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह नकद इनाम से लेकर मूवी टिकट देकर सम्मानित कर रहे हैं. लेकिन जबलपुर की एक BLO ने कभी नहीं सोचा था कि काम 100% पूरा करने पर कुछ ऐसा तोहफा मिलेगा, जिससे पूरे MP में चर्चा होने लगेगी.
दरअसल जबलपुर की BLO स्नेहलता पटेल ने अपना पूरा काम शत प्रतिशत किया. इसके बाद कलेक्टर ने खुश होकर BLO को पीएम श्री हेली टूरिज्म सर्विस के जरिए हवाई यात्रा करवाई. BLO स्नेहलता पटेल ने पहली बार हवाई सफर किया और गदगद हो गईं. स्नेह लता पटेल महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना पनागर के तहत BLO हैं, जिनके पास 10 बूथ हैं. इसके अंतर्गत करीब 7 हजार 700 मतदाता आते हैं.
कन्हा-बांधवगढ़ की सैर कर लौटीं
स्नेह लता पटेल ने बताया कभी सपने में नहीं सोचा था कि जल्दी काम करने के एवज इस तरीके का गिफ्ट मिलेगा. जहां कन्हा-बांधवगढ़ की सैर करने को मिलेगा, काफी अच्छा लगा. उन्होंने बताया जैसे ही कॉल में जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर में अब घूमने का मौका मिलेगा. तब खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. ऐसा लगा जैसे मुझे ही पंख लग गए हैं. जिला प्रशासन का यह तोहफा मेरे लिए मोटिवेशन से कम नहीं है.
हेलीकॉप्टर में सेल्फी, बनाया वीडियो
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद घर के लोग झूम उठे. हेलीकॉप्टर में न सिर्फ सेल्फी ली बल्कि वीडियो भी बनाया. जबलपुर सहित कान्हा और बांधवगढ़ का नजारा पहली बार हेलीकॉप्टर से देखा. नजारे देखकर मन गदगद हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि 0SIR का काम बहुत जरूरी है. लोगों को सतर्क रहते हुए बिना लापरवाही के ये कार्य करना अनिवार्य है. इतना ही नहीं, BLO की भी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है. लेकिन जब इस तरीके के तोहफे मिलते हैं तब एक BLO नहीं सभी बीएलओ की हौसलाफजाई होता है.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें