अभिमन्यु ईश्वरन के बहाने अश्विन ने उड़ाई खिल्ली, गंभीर-अगरकर को लगेगी मिर्ची

अभिमन्यु ईश्वरन के बहाने अश्विन ने उड़ाई खिल्ली, गंभीर-अगरकर को लगेगी मिर्ची


Last Updated:

Ravichandran Ashwin Reaction on Gambhir and Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अभिमन्यु ईश्वरन का उदाहरण देते हुए गौतम गंभीर और सिलेक्टर्स पर तंज कसा है. अश्विन का मानना है कि भारतीय टीम के चयन में कुछ तो गड़बड़ी हो रही है. जिस खिलाड़ी को टेस्ट में टीम में होना चाहिए उनकी जगह टी20 का प्लेयर है.

रविचंद्रन अश्विन ने गंभीर और अगरकर पर कसा तंज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की इन दिनों चौतरफा आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद हो या फिर टीम का सिलेक्शन हर कोई मौजूदा टीम मैनेजमेंट के फैसले नाखुश है. इसी बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने एक वीडियो इंटरव्यू में गौतम गंभीर और सिलेक्टर अजीत अगरकर पर तंज कसा. अश्विन ने ये तंज हाल ही में बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का नाम लेकर कसा.

अश्विन ने कोच और चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए कहा, “मैं एक और व्यक्ति को लेकर उत्साहित हूं. वह टेस्ट खिलाड़ी जिसकी हमेशा चर्चा होती रही है वो हैं अभिमन्यु ईश्वरन. अभिमन्यु ईश्वरन ने अब टी20 में भी शतक बनाया है. उन्होंने अब टी20 में रन बनाए हैं, इसलिए हम उन्हें अब टेस्ट टीम में जरूर देखेंगे.”

अभिमन्यु ईश्वरन ने मचाई है सनसनी

टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बार शामिल होकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन फिलहाल बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. हाल ही में ईडन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ उन्होंने 66 गेंदों पर 130 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली थी.

कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया के चयन में बहुत गड़बड़ी हो रही है. टेस्ट टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिल रही है, जिन्होंने टी20 में अच्छा खेल दिखाया है. इसका खामियाजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से चुकानी पड़ी है.

नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर भी उठाए सवाल

अभिमन्यु के अलावा अश्विन ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “अगर हम ऐसी टीम में नीतीश कुमार रेड्डी के लिए जगह नहीं ढूंढ पा रहे हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या नहीं हैं तो टीम के चयन में कुछ गड़बड़ है.”

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

अभिमन्यु ईश्वरन के बहाने अश्विन ने उड़ाई खिल्ली, गंभीर-अगरकर को लगेगी मिर्ची



Source link