अशोकनगर बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाया, 15,000 का जुर्माना वसूला: बस ऑपरेटरों को चेतावनी- भविष्य में अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई होगी – Ashoknagar News

अशोकनगर बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाया, 15,000 का जुर्माना वसूला:  बस ऑपरेटरों को चेतावनी- भविष्य में अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई होगी – Ashoknagar News


अशोकनगर के नए बस स्टैंड पर सोमवार शाम नगर पालिका, यातायात पुलिस और देहात थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान बस स्टैंड परिसर और बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई में ₹15,000 का जुर्माना भी वसूला गया।

.

संयुक्त टीम ने बस स्टैंड के अंदर अनावश्यक रूप से खड़ी बसों को हटवाया। इसके साथ ही, दुकानदारों और अन्य लोगों के परिसर में किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। यातायात पुलिस ने निर्धारित स्थान से हटकर खड़ी बसों के चालान भी बनाए।

नगर पालिका ने अतिक्रमण की जगह में रखे पलंग और कुर्सियों को जब्त भी किया है, जिसे कर्मचारी नपा के वाहन में ले गए।

नपा टीम ने वसूला 15 हजार का जुर्माना

अधिकारियों ने बताया कि इन अतिक्रमणों के कारण आवागमन बाधित होता था और यात्रियों को असुविधा होती थी। बस स्टैंड के बाहर भी कई दुकानों ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। टीम ने मौके पर ही चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹15,000 का जुर्माना वसूला।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद उन्नीतन, यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर और देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा सहित नगर पालिका की टीम इस कार्रवाई में मौजूद रही। अधिकारियों ने सभी व्यापारियों और बस ऑपरेटरों को चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। बस स्टैंड क्षेत्र लंबे समय से अव्यवस्थित था, जिससे यात्रियों और राहगीरों दोनों को परेशानी होती थी। इस संयुक्त अभियान से क्षेत्र में व्यवस्था बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।



Source link