एक साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बर्बाद किया 3 इंग्लिश कैप्टन का टेस्ट करियर

एक साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बर्बाद किया 3 इंग्लिश कैप्टन का टेस्ट करियर


Last Updated:

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने लगातार तीन इंग्लैंड दौरे पर दर्ज की जीत, कप्तानों का करियर किया था तबाह

नई दिल्ली. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तेंबा बवुमा ने टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करके इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज करा. साउथ अफ्रीका का एक ऐसा कप्तान भी हुआ है जिसने इंग्लैंड के तीन कप्तान का करियर खराब कर दिया. ग्रीम स्मिथ जब भी इंग्लैंड की धऱती पर या तो कप्तान ने संन्यास ले लिया या फिर उनको कप्तानी छोड़नी पड़ी. नासिर हुसैन, माइकल वॉन और एंड्रयू स्ट्रॉस कभी इस प्रोटियाज कप्तान को नहीं भूलेंगे.

2003 में जब 22 साल के युवा कप्तान ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर साउथ अफ्रीका पहुंची पहुंची सभी उनके अनुभवहीन होने पर मजाक उड़ा रहे थे. एडजबेस्टन के पहले टेस्ट में स्मिथ की 277 रन की पारी और मैच ड्रॉ कराया. स्मिथ ने इंग्लैंड के दर्शकों के सामने अपनी धमाकेदार एंट्री की. नासिर हुसैन ने सिर्फ एक टेस्ट के बाद ही कप्तानी छोड़ दी. लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में माइकल वॉन के रूप में नया कप्तान मिला.

कैसे खत्म हुआ माइकल वॉन का कप्तानी करियर

चार साल बाद इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन की बारी थी. वॉन को इंग्लैंड का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जा रहा था. 2008 की 4 मैचों की बेसिल डी’ओलिवेरा ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका ने स्मिथ की कप्तानी में 2-1 से जीता. पहला मैच हार के मुंह से ड्रॉ तक पहुंचाया और अगले दो टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका ने 1965 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीती. वॉन का जादू खत्म हो गया और 3 अगस्त 2008 को उन्होंने भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ दी. स्मिथ ने इंग्लैंड के मैनेजमेंट को फिर से झटका दिया और लगातार दूसरे कप्तान को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखाया.

कैसे शर्मनाक हार से स्ट्रॉस ने लिया संन्यास

2012 का दौरा साल की सबसे बड़ी टक्कर माना जा रहा था. यह सीरीज नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग के लिए थी. दोनों टीमों के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण था. यह कप्तानों की भी जंग थी. एंड्रयू स्ट्रॉस पर पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद दबाव था. उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान ग्रीम स्मिथ का सामना करना था. उनके खिलाफ घर पर इंग्लैंड की टीम को हैट्रिक हार का भी डर था. तीन मैच की सीरीज पर प्रोटियाज टीम ने 2-0 से कब्जा जमाया और इंग्लैंड को बुरी तरह से मिली हार के बाद स्ट्रॉस ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

एक साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बर्बाद किया 3 इंग्लिश कैप्टन का टेस्ट करियर



Source link