MP Assembly Winter Session: विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. जहरीले सिरप से 24 मासूम बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस विधायकों ने बच्चों के छोटे-छोटे पुतले हाथ में लेकर सदन पहुंचकर सांकेतिक विरोध जताया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि सरकार बच्चों की हत्यारी बन गई है, इसे राक्षसी पूतना बताया. उन्होंने मांग की कि सदन की कार्यवाही में उन 24 बच्चों के निधन का उल्लेख जरूर होना चाहिए था. सिंगार बोले, “उन माता-पिता की तकलीफ असहनीय है.” कांग्रेस ने सरकार से जवाबदेही और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.