गुम हुए दो नाबालिग बच्चे 48घंटे में पुलिस को मिले: भोपाल-दिल्ली घूमकर लौटे दोनों; पुलिस ने गोला का मंदिर क्षेत्र से बरामद किया – Gwalior News

गुम हुए दो नाबालिग बच्चे 48घंटे में पुलिस को मिले:  भोपाल-दिल्ली घूमकर लौटे दोनों; पुलिस ने गोला का मंदिर क्षेत्र से बरामद किया – Gwalior News



ग्वालियर पुलिस लगातार बच्चों की सर्चिंग कर रही थी।

ग्वालियर के पनिहार बरई से लापता दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुजरात जाने की बात कहकर घर से निकले ये दोनों बच्चे भोपाल और दिल्ली घूमने गए थे। जैसे ही वे ग्वालियर लौटे, पुलिस ने उन्हें पकड़कर सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

.

दोनों बच्चे 27 नवंबर को लापता हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तुरंत ऑपरेशन मुस्कान शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस ऑपरेशन के शुरू होने के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गोला का मंदिर क्षेत्र से बरामद कर लिया।

पनिहार थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम ने बताया कि 27 नवंबर को पनिहार निवासी एक युवक ने थाने में सूचना दी कि वह ड्यूटी पर गया हुआ था और घर पर उसकी पत्नी, माता-पिता और 15 वर्षीय बेटा थे। दोपहर करीब 3 बजे उसका बेटा घर से गुजरात जाने की बात कहकर निकल गया। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो पत्नी ने फोन कर इसकी जानकारी दी।

खोजबीन करने पर पता चला कि बेटे का एक दोस्त, जो मिश्रा मोहल्ला पनिहार में रहता है और मूल रूप से एंडोरी, भिंड का रहने वाला है, वह भी लापता है। रिश्तेदारों और गांव में तलाश करने पर भी दोनों का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रकरण कायम किया था।

भोपाल, दिल्ली घूमकर वापस लौटे

डीएसपी सिरसाम ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि दोनों बच्चे गोला का मंदिर क्षेत्र में एक रिश्तेदार के घर पहुंच गए हैं। तुरंत पुलिस टीम वहां भेजी गई और दोनों नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गुजरात जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन पहले भोपाल पहुंचे और फिर दिल्ली चले गए। बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर वे ग्वालियर वापस लौट आए।



Source link