देवास में यूरिया खाद के टोकन न मिलने से नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्येश्वर सोसाइटी में टोकन वितरण न होने से नाराज किसानों ने लगभग 15 मिनट तक चक्काजाम भी किया।
.
सूचना मिलने पर बीएनपी पुलिस, तहसीलदार और कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाया, जिसके बाद किसान सड़क से हटे। अधिकारियों के कहने पर किसानों को 1 से 6 दिसंबर तक के लिए टोकन वितरित किए गए।
किसान बोले- समय पर नहीं मिल रहे टोकन
किसान नेता राजेंद्र सिंह बैस ने बताया कि उन्होंने पहले भी प्रशासन से सभी किसानों को एक साथ टोकन देने का निवेदन किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक किसान को केवल दो-दो बोरी खाद दी जा रही है और पुलिस उन्हें अंदर करने की धमकी दे रही है। बार-बार खाद केंद्र के चक्कर लगाने से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। सुबह जल्दी आने के बाद भी किसानों को समय पर टोकन नहीं मिल रहे।
खाद के लिए किसान लाइन में लगे रहे।
अधिकारी बोले- खाद की कोई समस्या नहीं
कृषि अधिकारी गोपेश पाठक ने इस मामले पर कहा कि अभी तक लगभग 4 हजार मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है और खाद की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने भीड़ का कारण बताते हुए कहा कि एक किसान तीन अलग-अलग जगहों से टोकन लेता है।
पाठक ने आश्वासन दिया कि अगले दो से तीन दिनों में दो से तीन रैक मिलने की उम्मीद है, जिससे अगले सप्ताह तक खाद की कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 3 हजार मीट्रिक टन खाद का स्टॉक है।
इस वर्ष पिछले साल की तुलना में किसानों को अब तक 90 हजार अधिक बोरी खाद वितरित की जा चुकी है। आज खाद के टोकन का वितरण हुआ है और सभी किसानों को 6 तारीख तक खाद का वितरण हो जाएगा।