नरसिंहपुर में यूरिया खाद की किल्लत
नरसिंहपुर जिले के करेली में सोमवार सुबह 11 बजे किसानों ने यूरिया खाद की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने स्टेट हाईवे 22 जाम कर दिया। उनका आरोप है कि सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े होने के बावजूद उन्हें खाद वितरण के लिए टोकन नहीं दिए गए।
.
किसानों का कहना है कि यूरिया खाद की अनुपलब्धता के कारण फसल प्रबंधन प्रभावित हो रहा है। समय पर खाद न मिलने से उनकी खेती और उपज पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद वितरण में हर साल की तरह इस बार भी अनियमितताएँ सामने आ रही हैं।
इस प्रदर्शन के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर करेली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसानों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो उनका विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।