नीमच में किसान पर फावड़े-सरिए से हमला: पैर में गंभीर चोट आईं; बावल गांव में नहर के पानी को लेकर हुआ था विवाद – Neemuch News

नीमच में किसान पर फावड़े-सरिए से हमला:  पैर में गंभीर चोट आईं; बावल गांव में नहर के पानी को लेकर हुआ था विवाद – Neemuch News


नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के नई बावल गांव में नहर के पानी को खेत तक ले जाने के लिए नाली बनाने को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने सोमवार शाम हिंसक रूप ले लिया। पांच हमलावरों ने किसान दिनेश लोहार पर फावड़े और सरिए से हमला कर दिया, जिससे उनके पैर में च

.

लंबे समय से था विवाद

जानकारी के अनुसार, घायल दिनेश लोहार का उनके कुछ पड़ोसियों के साथ मोरवन डैम से आने वाली नहर के पानी के लिए नाली बनाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को जब दिनेश अपने खेत पर पानी लाने के लिए नाली बना रहे थे, तभी यह विवाद बढ़ गया।

फावड़े और सरिए से हमला किया

दिनेश लोहार ने जिला अस्पताल में बताया कि अक्षय माली, शंभू माली, राधेश्याम माली और मनीष तेली ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर उन्हें घेर लिया। इन सभी ने अचानक फावड़े और सरिए से उन पर हमला कर दिया। हमले में दिनेश के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आईं।

हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दिनेश को तुरंत नीमच के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दिनेश लोहार ने जावद थाने पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। जावद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link