प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, मांगी सुरक्षा: परिजनों ने किया विरोध, पुलिस बोली-अब हम संभालेंगे मामला – Rewa News

प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, मांगी सुरक्षा:  परिजनों ने किया विरोध, पुलिस बोली-अब हम संभालेंगे मामला – Rewa News


रीवा में एक प्रेमी जोड़े ने समाज के विरोध के बीच मंदिर में शादी रचाकर नया मोड़ ला दिया। विवाह के तुरंत बाद प्रेमी संदीप जायसवाल और प्रेमिका पायल साहू रविवार देर रात सीधे सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा मांगी। दोनों ने बताया कि उनके घर वा

.

जानकारी के मुताबिक युवती पायल साहू, मूल निवासी व्यवहारी जिला शहडोल (वर्तमान पता रानी तालाब, रीवा) और संदीप जायसवाल, निवासी रानी तालाब—पिछले 3-4 वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात जब घरों में पहुंची तो परिजनों ने इसे मंजूरी नहीं दी। विरोध बढ़ता गया और हालात ऐसे बने कि दोनों ने अलग समाज होने की वजह से दबाव और विवाद की आशंका के चलते घरवालों के खिलाफ जाकर अपना फैसला खुद लेने का निर्णय लिया।

मंदिर में शादी करने के बाद युगल ने सुरक्षा की मांग की है।

परिजनों के विरोध के बीच दोनों ने सतना के एक मंदिर में विवाह किया। शादी के बाद रविवार देर रात दोनों रीवा सिटी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। थाने में प्रेमी जोड़े ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और किसी तरह के दबाव में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि परिवार की प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी जाए ताकि वे सुरक्षित तरीके से साथ रह सकें।

थाने में दोनों पक्षों के परिजन भी मौजूद रहे। पुलिस ने प्रेमी जोड़े और परिजनों से बात की, पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के आश्वासन के साथ थाने से रवाना किया। प्रेमी जोड़ा फिलहाल पुलिस प्रोटेक्शन की उम्मीद कर रहा है, जबकि परिजनों के विरोध के चलते मामला आगे भी संवेदनशील बना रह सकता है।

मंदिर में शादी के बाद पायल और संदीप।

मंदिर में शादी के बाद पायल और संदीप।



Source link