राजगढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेहरबानसिंह दांगी पर एक 30 साल की महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायत सौंपते हुए कहा है कि दांगी ने उसे शादी का झांसा दिया और 11 महीने तक पत्नी की तरह साथ रखा। इस दौरान कई बार उन्होंने
.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मेहरबानसिंह दांगी का उनके गांव आना-जाना था, जिससे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दांगी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और विश्वास में लेकर कुलीखेड़ा स्थित अपने घर ले गया। महिला का आरोप है कि वहां उसे पत्नी की तरह रखा गया और एक बेटे की चाह में उस पर लगातार शारीरिक और मानसिक दबाव बनाया गया।
पहले से शादीशुदा है मेहरबानसिंह दांगी कुछ समय बाद महिला को पता चला कि दांगी की पहले से दो पत्नियां हैं। उसकी पहली पत्नी गुमानीपुरा में अपने मायके में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी खिलचीपुर में एक शिक्षिका है और जिससे उसकी तीन बेटियां हैं। महिला के अनुसार, जब उसने दांगी से इस सच्चाई पर सवाल किए तो उसने उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण उसका गर्भपात हो गया। बाद में, दोबारा गर्भधारण के लिए शाजापुर में उसका इलाज भी करवाया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि दांगी अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर उसे चुप कराने की कोशिश करता रहा।
पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया इस घटना की शिकायत पर खिलचीपुर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, पीड़िता का कहना है कि दर्ज किया गया मामला उसकी शिकायत के अनुरूप नहीं है इसलिए महिला ने सीधे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर आवेदन दिया। वह अब अपनी सुरक्षा और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
जिला उपाध्यक्ष बोले- ये छवि करने की साजिश दूसरी ओर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेहरबानसिंह दांगी ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “जिस महिला ने ये आरोप लगाए हैं, वह खुद पहले से शादीशुदा है। मैंने न तो उसे अपने साथ रखा और न ही उसके साथ कोई मारपीट की। ये सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। मैं लगातार दो बार से भाजपा का जिला उपाध्यक्ष रहा हूं। मुझे राजनीतिक रूप से कमजोर करने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।