मुरैना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश बॉबी उर्फ बलबीर गुर्जर को नूराबाद इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। नूराबाद थाना प्रभारी सौरभ पुरी ने बता
.
पुरानी रंजिश के चलते पंजाब सिंह को गोली मारी गई थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और बॉबी अकेला फरार चल रहा था, जिस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे टेकरी के पास से गिरफ्तार किया है।