रायसेन में सोमवार को मौलाना मदनी के विवादित बयान का विरोध किया गया। हिंदू युवा संगठन सेवा, सुरक्षा, संस्कार के कार्यकर्ता शाम 5 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
.
संगठन ने जताया विरोध
यह विरोध संगठन के अध्यक्ष दीपक ठाकुर और संगठन मंत्री शुभम के नेतृत्व में हुआ। ज्ञापन में बताया गया कि मौलाना मदनी ने भोपाल में कहा था—“जब-जब अत्याचार बढ़ेगा, तब-तब जिहाद बढ़ेगा।” संगठन ने इस बयान को गलत और समाज में तनाव फैलाने वाला बताया।
संगठन का कहना है कि यह बयान देश में अराजकता और अशांति बढ़ा सकता है। इससे हिंदू समाज में नाराज़गी है। कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई कि ऐसे बयान हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद की स्थिति पैदा कर सकते हैं।
कठोर कार्रवाई की मांग
ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की गई कि मौलाना मदनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन ने कहा कि ऐसे बयानों पर रोक जरूरी है, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।
इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
जब-जब जुल्म होगा…जिहाद भी होगा’:मौलाना मदनी भोपाल में बोले
भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की बैठक में शनिवार को मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि मौजूदा दौर में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिशें बढ़ गई हैं। जिहाद जैसे मुकद्दस शब्द को आतंक और हिंसा से जोड़ना जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा- लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद जैसे शब्द मुसलमानों को बदनाम करने के लिए गढ़े गए हैं। इस्लाम में जिहाद का मतलब अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ संघर्ष है। पूरी खबर पढ़ें…